राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में कोरोना टीकाकरण का सासंद ने फीता काटकर किया आगाज - करौली में कोरोना वैक्सीन का आगाज

करौली में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के नवीन भवन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान के ट्रॉमा सेंटर से दोपहर 1.30 बजे से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. एएनएम टी.सी सेंटर के वार्ड बॉय शिवप्रसाद माली को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी. इससे पहले करौली-धौलपुर सासंद डॉ. मनोज राजोरिया ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया.

karauli news, rajasthan news, करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज
करौली में कोरोना टीकाकरण का हुआ आगाज

By

Published : Jan 16, 2021, 5:59 PM IST

करौली.जिले में शनिवार से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के नवीन भवन एमसीएच बिंग के ट्रॉमा सेंटर से दोपहर 1.30 बजे से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. जहां, एएनएम टी.सी सेंटर के वार्ड बॉय शिवप्रसाद माली को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.

करौली में कोरोना टीकाकरण का हुआ आगाज

इससे पहले सासंद डॉ. मनोज राजोरिया ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. बता दें कि जिले में प्रथम चरण में करौली शहर के एमसीएच बिंग के ट्रॉमा सेंटर, सपोटरा अस्पताल, हिंडौन अस्पताल और टोडाभीम अस्पताल में चार केंद्र बनायए गए हैं, जिन पर वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.

वहीं, हिंडौन अस्पताल में सबसे पहले कोविड केंद्र प्रभारी डॉ. आशीष शर्मा, सपोटरा में अस्पताल के प्रभारी डॉ. लखन लाल मीणा ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इसके पहले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद टीकाकरण कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और लाभार्थियों से टीकाकरण के बारे में हालचाल जाने. इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, पीएमओ डॉ. दिनेश चंद्र मीणा, आरसीएचओ, सहित चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.

पढ़ें:टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी: गहलोत

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर हैं, इसलिए सरकार की तरफ से इन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया. करौली में वैक्सीनेशन के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से 6 हजार 890 वैक्सीन की पहली खेप उपलब्ध करवाई गई है.

जिसमें 7 हजार 800 के लगभग स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक हैं. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया जा रहा है. प्रथम डोज लगने के बाद संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक स्वास्थ्य कर्मी को चिकित्सा टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है. साथ ही अभी तक टीकाकरण के बाद किसी भी कार्मिक को कोई परेशानी नहीं हुई है. वैक्सीन लगने के बाद किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो, उसके लिए सभी जगहों पर इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details