करौली.जिले में शनिवार से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के नवीन भवन एमसीएच बिंग के ट्रॉमा सेंटर से दोपहर 1.30 बजे से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. जहां, एएनएम टी.सी सेंटर के वार्ड बॉय शिवप्रसाद माली को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.
इससे पहले सासंद डॉ. मनोज राजोरिया ने फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. बता दें कि जिले में प्रथम चरण में करौली शहर के एमसीएच बिंग के ट्रॉमा सेंटर, सपोटरा अस्पताल, हिंडौन अस्पताल और टोडाभीम अस्पताल में चार केंद्र बनायए गए हैं, जिन पर वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.
वहीं, हिंडौन अस्पताल में सबसे पहले कोविड केंद्र प्रभारी डॉ. आशीष शर्मा, सपोटरा में अस्पताल के प्रभारी डॉ. लखन लाल मीणा ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इसके पहले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद टीकाकरण कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और लाभार्थियों से टीकाकरण के बारे में हालचाल जाने. इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, पीएमओ डॉ. दिनेश चंद्र मीणा, आरसीएचओ, सहित चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.