करौली. जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के ढाणी रूण्डी का पुरा गांव की एक मृतक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. ऐसे में प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर आमजन को सतर्क रहने की अपील की. साथ ही मृतक के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूचना तत्काल देने की अपील की है.
सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि सपोटरा उपखंड क्षेत्र के ढाणी का पुरा राजस्व ग्राम कुड़गांव की 67 वर्षीय की अचानक तबीयत खराब होने पर उसके परिजन चिकित्सकों को दिखाने के लिए कुड़गांव चिकित्सालय ले गए. लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के कारण 1 मई को रामपति देवी को करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया.
पढ़ें-EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बीच अहम भूमिका निभा रहा रेलवे, जयपुर DRM से ETV BHARAT की खास बातचीत
रामपति देवी की तबियत अधिक बिगड़ने के कारण चिकित्सकों ने दूसरे दिन उसे सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के लिए रेफर कर दिया. सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में भर्ती होने के बाद 2 मई को रामपति देवी का कोरोना सैंपल लिया गया. लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, उसके बाद 4 तारीख को दोबारा मृतका का कोरोना सैंपल लिया गया. लेकिन रिपोर्ट आने से पूर्व ही रामपति देवी ने बुधवार को अपना दम तोड़ दिया.
मृतका की मौत होने के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल मृतका के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला
मृतका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर जिले भर में आग की तरह फैल गई. सपोटरा उपखंड प्रशासन ने आमजन को नोटिफिकेशन जारी कर मृतक के संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की हैं.