करौली.जिले में शनिवार देर रात एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. हिंडौन के खेड़ा गांव निवासी तबलीगी जमात में गया 50 वर्षीये अधेड़ जयपुर में कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह जिले का पहला मामला है. जिसके बाद प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही कोरोना वायरस की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. परिवार सहित आस-पास के लोगों की स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिंडौन क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय अंधेड कुतकपुर के हसनपुरा निवासी अन्य के साथ 26-27 फरवरी को करौली में आयोजित इज्तिमा में शामिल होने के बाद 40 दिन की जमात पर जयपुर सहित अन्य स्थानों के लिए निकला था. जमात के दौरान यह कोरोना संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आ गया.
करौली में भी Corona का दस्तक, तबलीगी जमात से जुड़ा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव - करौली में कोरोना का मामला
करौली में पहला कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. यह मरीज 40 दिन की जमात पर जयपुर सहित अन्य स्थानों गया था. मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आइसोलेट है. वहीं इनके अन्य साथी और परिजनों को स्क्रीनिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें-करौली में कोरोना वॉरियर्स का माला पहनाकर जताया आभार
संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर जयपुर में एक होटल से पांच जमातियों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के चरक भवन में आइशोलेशन में भर्ती कराया गया है. जहा जांच में हिंडोन के खेड़ा निवासी अंधेड पॉजिटिव निकला है. वहीं अधेड़ के साथ में गए अन्य तीन जने वापस गांव पहुंच गए हैं, लेकिन साथी के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर स्वयं को क्वारेंटाइन कर लिया है. चिकित्सा विभाग की टीम भी तैयारियों में जुट गई हैं.