राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का विमोचन - करौली में कोरोना जागरूकता अपील

करौली में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते हुए मामलों को देखकर सरकार सहित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. ऐसे में सोमवार को जिला कलेक्टर ने कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट का विमोचन किया.

करौली में कोरोना जागरूकता अपील, Corona awareness appeal in Karauli
करौली में कोरोना जागरूकता अपील

By

Published : Mar 8, 2021, 5:10 PM IST

करौली. कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते हुए मामलों को देख कर सरकार सहित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील 'कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं' संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर के आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील 'कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं' संदेश लिखे पम्पलेट का विमोचन किया गया. उन्होंने पम्पलेट का विमोचन करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए अभी भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है.

पढ़ेंःबर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी

कोरोना जागरूकता अपील पम्पलेट विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओ में वितरित किए जाएंगें, ताकि उनके माध्यम से उनके परिवारजनों और आस पास के लोगों को और अधिक जानकारी मिल सकेगी.

उन्होने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं कोरोना वैक्सीन के लिए भी अपने आस-पास और परिजनों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे. उन्होने कहा कि कोरोना से जीती जंग में हम हार नहीं सके, इसलिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का उचित ध्यान रखते हुए सतर्क रहें.

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि 'कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाए, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं'. कोरोना से बचाव के लिए आमजन को पहले की तरह सतर्क और जागरूक रहना होगा और नियमों की भी कड़ाई से पालना करनी होगी. उन्होने बताया कि संदेश लिखे अपील पम्पलेट का कोरोना जागरूकता अभियान के तहत करौली जिले के विभिन्न राजकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक और माध्यमिक के माध्यम से वितरित करवाए जाएंगे.

पढ़ेंःविधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक, इंदिरा गांधी नहर का पानी बंद होने से नाराज

इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक विनोद मीणा, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ब्रजेश त्रिवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील दत्त जाटव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details