राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवसः शहीद पति की वीरांगना होने का मुझे गर्व- उर्मिला देवी - Kargil day in karauli

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम ने कारगिल में शहीद हुए जिले के मुकन्दपुरा निवासी शहीद हीरा सिंह के परिजनो से बातचीत की. बातचीत के दौरान परिजन बीते पलों को स्मरण कर भाव विभोर हो गए. वहीं शहीद हीरा सिंह की वीरांगना उर्मिला देवी ने कहा कि उनकी पत्नी होने पर मुझे गर्व है.

karauli news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  कारगिल विजय दिवस,  martyr Heera Singh,  Kargil day in karauli,  शहीद हीरा सिंह
शहीद हीरा सिंह

By

Published : Jul 27, 2020, 8:07 AM IST

करौली.वर्ष 1999 में हुए ऐतिहासिक कारगिल युद्ध में एक ओर जहां देशवासी विजय महोत्सव के रूप में मना रहे थे. वहीं करौली के हिण्डौन उपखण्ड स्थित मुकन्दपुरा में शहीद हीरा सिंह के परिजन और ग्रामीण उनकी शहादत के आगे नतमस्तक हुए गम में डूबे हुए थे. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद की पत्नी और पुत्र भाव विभोर हो गए और उनकी आंखे नम हो गई.

शहीद पति की वीरांगना होने का मुझे गर्व- उर्मिला देवी

ज्ञात रहे की 21 जून 1999 में जिले के मुकन्दपुरा निवासी हीरासिंह देश सेवा में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. इस शहादत को याद कर परिजन और ग्रामीणों ने कारगिल विजय उत्सव के तहत शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत की टीम ने कारगिल में शहीद हुए शहीद हीरासिंह के परिजनों से बातचीत की.

पढ़ेंःराज्यपाल पर निश्चित रूप से केंद्रीय दबाव होगा...वरना वो अटल जी के स्कूल से हैं- मोहन प्रकाश

शहीद हीरासिंह की वीरांगना उर्मिला देवी ने भावुक होकर बताया की 21 जून 1999 को कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. शहादत से चार माह पहले बेटे की जन्म की सूचना पर शहीद हीरा सिंह घर आया था. ड्यूटी पर लौटने के कुछ दिन बाद ही हीरासिंह की कारगिल में सरहदी मोर्चे पर तैनाती हो गई.

कुछ माह बाद हीरा सिंह की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर गांव में आया. पति के शहीद होने की खबर मिलते ही उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उस समय पुत्र चंद्रशेखर सात माह का था. अब पुत्र को राज्य सरकार की अनुकम्पा से जिला कोषाधिकारी कार्यालय अनुकंपा नियुक्ति मिल गई है.

पढ़ेंःअजमेर: मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ADA के खिलाफ किया प्रदर्शन

शहीद के समाज के लोगों ने बताया की हमको शहीद हीरा सिंह पर गर्व है. हमे भी देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए. आमजन को यही संदेश देना चाहेंगे कि चाहे कोई कुर्बानी देनी पड़े लेकिन देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे. वहीं सैनिक कल्याण अधिकारियों ने बताया की हम शहीद के परिवार से बराबर सम्पर्क में रहते हैं. शहीद के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति भी दिलवा दी है. बाकी बचे शहीदों के परिजनों के संपर्क में भी रहते है. जब भी उनको हमारी जरूरत होती है. उनके लिए मदद को तैयार रहते हैं.

करौली में कोरोना विस्फोट-

करौली में रविवार को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित कि मिली रिपोर्ट में कोरोना विस्फोट हो गया. रिपोर्ट में जिले में एक साथ 23 कोरोना संक्रमितों की मिलने की पुष्टि हुई है. इन नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 301 हो गई है.

करौली में कोरोना विस्फोट

करौली सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है. हर रोज नए मरीज निकल कर सामने आ रहे है. रविवार को भी जिले में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इससे पहले शनिवार को जिले में 17 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.

पढ़ेंःSpecial: पेट की भूख के आगे कोरोना का खतरा भी बौना, वे पहले भी सड़क पर थे...आज भी सड़क पर हैं

उन्होंने बताया कि रविवार को मिले 23 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में जिला अस्पताल का एक चिकित्सक भी शामिल है. इसके अलावा सदर थाने के चार पुलिस के जवान और जेल वार्ड के दो बंदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं शहर के चौधरी पाड़ा, हिंडौन गेट, सायनाथ खिड़कियां, गुलाब बाग, तीन बड़, सर्किट हाउस, ताबे की टोरी, चटीकना, डॉक्टरनी की गली, में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details