हिंडौन सिटी (करौली). कस्बे में पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई. कस्बे के स्टेशन रोड स्थित विधायक भरोसीलाल जाटव के निवास से कुछ दूरी पर गुरुवार को दिनदहाड़े कुछ युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन युवकों ने वहां मौजूद पुलिस की भी परवाह नहीं की और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर दूर कर दिया. मुख्य सड़क पर हुए इस हंगामे से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस प्रकरण में एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे स्टेशन रोड स्थित विधायक निवास से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर दो लग्जरी कारों में सवार करीब 7-8 लोग आमने-सामने हो गए. आगे चल रही कार को पीछे से दूसरी कार के चालक ने तेजी से एक नहीं, बल्कि चार-पांच बार टक्कर मारी. इससे सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया. आपस में उलझ रहे दोनों कारों में सवार युवक एक-दूसरे को गाली देते हुए मारने-पीटने पर उतारू हो रहे थे. करीब 15 मिनट तक यह हंगामा जारी रहा.