करौली. जिला मुख्यालय पर बुधवार को संविधान सप्ताह दिवस का समापन समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर ए.डी.आर भवन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई और भारत के संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रेखा यादव ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने के कारण 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई और भारत के संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया. भारत के संविधान की प्रस्तावना भी सुनाई गई. इस दौरान विधिक जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश मीना सहित पैनल अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे.