करौली. शहर में मंगलवार को न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण की अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा रही. इस दौरान संगिता शर्मा ने मां सरस्वती और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं और अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना मूल कर्तव्य आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए.
वहीं जिला विधिक प्राधिकरण की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली की ओर से संविधान दिवस का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थाओं की सहभागिता रही है. पिछले 70 वर्षों से संविधान दिवस और संविधान अंगीकृत रूप में मनाया जाता है.