राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: सचिन पायलट और रमेश मीणा को हटाए जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - रमेश मीणा

डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री रमेश मीणा को पद से बर्खास्त करने के बाद जिले में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन कर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हाथों में पायलट और रमेश मीणा के पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से नाराज नजर आए.

karauli news,  rajasthan news,  sachin pilot,  ramesh meena,  ashok gehlot
सचिन पायलट और रमेश मीणा को हटाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2020, 10:32 PM IST

करौली.डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मंत्री रमेश मीणा को पद से बर्खास्त करने के बाद जिले में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन कर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हाथों में पायलट और रमेश मीणा के पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई कार्यकर्ता पार्टी के इस फैसले से नाराज नजर आए.

राजस्थान में सियासी संकट

मंगलवार को राज्य में चले सियासी घटनाक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को पद से बर्खास्त करने के बाद जिले के हिंडौन, श्रीमहावीरजी, नादौती इलाकों में कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों का विरोध देखने को मिला. महावीरजी में सचिन पायलट के समर्थकों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की.

पढ़ें:गहलोत Vs पायलट: राजस्थान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल, किसने क्या खोया, क्या पाया?

वहीं हिण्डौन शहर में गुर्जर समाज के युवाओं ने हाथों में सचिन पायलट, रमेश मीणा के पोस्टर लेकर विरोध जताया. इसी क्रम में नादौती इलाके में कांग्रेसी नेताओं और समर्थकों ने विरोध जताकर पायलट को उचित न्याय दिलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र तंवर ने कहा कि जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं मिलता. वहां रह कर क्या करेंगे. महासचिव ने कांग्रेस के आलाकमान के प्रति रोष जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा भेजा दिया.

नादौती के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शीशराम खटाना ने विरोध जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खटाना ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी सत्ता में है तो सिर्फ सचिन पायलट की मेहनत की बदौलत है. जब सचिन पायलट इस पार्टी में नहीं तो हम रह कर क्या करेंगे. इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. वहीं समर्थकों के विरोध को देखते हुए जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात नजर आए. उच्च अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details