करौली.नगर निकाय चुनाव में करौली जिले की तीन सीटों में दो नगर परिषद और एक नगर पालिका में कांग्रेस ने अपना कब्जा बनाने में सफलता हासिल की है. शहर की नई सरकार में हिण्डौन नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेश जाटव सभापति पद पर 45 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी हरभान सिंह से 34 मतो से विजयी हुए है. इसी प्रकार करौली नगर परिषद से कांग्रेस प्रत्याशी रशीदा ने 43 मत प्राप्त कर सभापति निर्वाचित हुई हैं और टोडा भीम नगर पालिका से कांग्रेस की अमृता मीना पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुई.
उपजिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया हिण्डौन नगर परिषद में मतदान प्रक्रिया में कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेश जाटव को 45 मत मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी हरभान सिंह को 11 मत मिले हैं. उन्होंने बताया कि चार पार्षद मतदान से वंचित रहे जिसमें वार्ड संख्या 5 से भाजपा पार्षद ऋषिराज, वार्ड संख्या 9 की भाजपा पार्षद अंजू देवी, बार्ड संख्या 10 से भाजपा पार्षद कैलाश सिंह और वार्ड 14 से महेश बेनीवाल द्वारा मतदान नही किया गया.
करौली: नगर निकाय की सभी तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
नगर निकाय चुनाव में करौली जिले की तीन सीटों में दो नगर परिषद और एक नगर पालिका में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है. यहां पर बीजेपी प्रत्याशियों को क्रॉस वोटिंग का भी सामना करना पड़ा है. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों का यहां पर दबदबा नजर आया है.
ये भी पढ़ें:बूंदी के नेता चर्मेश शर्मा की मेहनत रंग लाई, 5 जनवरी को भारत आएगी सऊदी में बंधक रीना गहलोद
इस प्रकार कुल 56 पार्षद द्वारा मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर मतदान किया गया. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस ने 13 पार्षदों के बलबूते पर स्पष्ट बहुमत से बहुत आगे होकर 45 पार्षदों के मत से सभापति पद पर ब्रजेश जाटव को कब्जा दिलाने में चर्चित सफलता हासिल की है. बता दें, बृजेश जाटव पूर्व मंत्री और हिंडौन विधानसभा से वर्तमान विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र हैं.