राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांड: मृतक के घर राहत का मरहम लेकर पहुंचे सरकार के नुमाइंदे...

करौली के बुकना गांव में बाबू पुजारी हत्याकांड मामला अभी भी गरमाया हुआ है. राजनीतिक पार्टियों के नेता जहां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार से मिलने अभी तक कई पार्टियों ने नेता आ चुके हैं. सोमवार को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विधायक रमेश चंद मीणा के साथ प्रभारी मंत्री अशोक चांदना सहित मुख्य सचेतक महेश जोशी पीड़ित परिवार के घर ढांढस बंधाने पहुंचे.

पुजारी की हत्या  प्रभारी मंत्री अशोक चांदना  मुख्य सचेतक महेश जोशी  विधायक रमेश चंद्र मीणा  karauli news  MLA Ramesh Chandra Meena  Chief whip Mahesh Joshi  Minister in charge Ashok Chandna  Killing the priest  Murder in Karauli  Priest assassination  Bukna Village in Karauli  Sapotra subdivision news
प्रभारी मंत्री और विधायक पीड़ित परिवार से मिलते हुए

By

Published : Oct 12, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 5:13 PM IST

करौली.सपोटरा उपखंड के बुकना गांव में पुजारी हत्याकांड के पांचवें दिन प्रभारी मंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचेतक महेश जोशी और स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मीणा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां पीड़ित परिवार के मुखिया को पांच लाख रुपये का चेक, पांच लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट और संविदा की नौकरी दी गई.

प्रभारी मंत्री और विधायक पीड़ित परिवार से मिलते हुए

जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुकना गांव में पुजारी के साथ जो घटना घटित हुई है, बहुत ही निंदनीय घटना है. शोक संतप्त परिवार से मिल पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता और संविदा नौकरी की नियुक्ति दे दी गई है. विपक्ष के लोग यहां राजनीति कर रहे हैं, जो लोग पीड़ित परिवार से मिलने आए, वे लोग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर गए.

यह भी पढ़ें:पुजारी हत्याकांडः विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे मृतक के घर, परिजनों का बंधाया ढांढस

चांदना ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार के मुखिया ने अभी एक और आवास की मांग रखी है, उसके लिए जिला कलेक्टर को कह दिया गया है. पीड़ित परिवार की सारी मांगों को पूरा किया जाएगा. वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के दुख-सुख में साथ हैं. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा. विपक्ष इस मामले पर जातीय राजनीति कर रहा है.

यह भी पढ़ें:करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा

स्थानीय विधायक रमेश मीणा ने बताया कि जब यहां हम आ रहे थे, तभी यहां विपक्ष के लोग शव पर राजनीति कर रहे थे, वो समय ठीक नहीं था. सरकार द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ मृतक का संस्कार करने के लिए किए गए समझौते के तहत पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का चेक सहित 5 लाख का ड्राफ्ट भी सौंपा गया. इसके अलावा मृतक के बेटे को संविदा पर नौकरी की नियुक्ति का पत्र भी सौंपा गया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details