राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां, कलेक्टर परिसर पर किया प्रदर्शन - कांग्रेस जिलाध्यक्ष

करौली जिले के हिंडौन सिटी में शुक्रवार को कलेक्टर परिसर के सामने महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिता जाटव के साथ लोगों ने उपखंड कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

Congress district president stripped section 144, karauli news, करौली न्यूज
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

By

Published : Jan 3, 2020, 10:42 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली).जिले के हिंडौन सिटी में शुक्रवार को कलेक्टर परिसर के सामने महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिता जाटव के साथ लोगों ने उपखंड कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.दरअसल महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनिता जाटव के साथ गांव खेडीहैवत के 50 से ज्यादा लोग एकत्र होकर उपखंड़ कार्यालय पहुंचे और एसडीओ सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

बता दें कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अनिता जाटव पत्नी विक्रम सिंह का नाम ग्राम पंचायत खेडीहैवत की जाटव बस्ती के वार्ड संख्या नौ की मतदाता सूची में जोड़ा जाए. ग्रामीणों के हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में कहा गया कि अनिता जाटव खेडीहैवत के वार्ड संख्या नौ में अनूप पुत्र पतिराम जाटव के मकान में करीब 22 माह से किराए पर रह रही है. इस आधार पर अनिता का नाम ग्राम पंचायत की जाटव बस्ती के वार्ड नौ की मतदाता सूची में जोड़ा जाए. ज्ञापन में उल्लेखित किया कि इसके लिए पूरे गांव ने अपनी सहमति प्रदान की है. एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर अनिता जाटव का मतदाता सूची में नाम जोडऩे की ग्रामीणों ने मांग की.

पढ़ेंःभारतीय मजदूर संघ ने निजीकरण के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

बता दें कि महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनिता जाटव ने भीड़ के बीच खड़ी होकर उपखंड कार्यालय परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरोप लगाया कि खेडीहैवत की मतदाता सूची में राजनीतिक दबाब के चलते उनका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. इसी कारण ग्रामीणों की भीड़ उपखंड कार्यालय पहुंची है. वहीं एसडीएम सुरेश यादव ने बताया कि कार्यालय में अनिता जाटव सहित 3-4 लोग ही ज्ञापन देने आए थे. परिसर में भीड़ के एक साथ आने अथवा प्रदर्शन के बारे में मुझे जानकारी नहीं है. निषेधाज्ञा का उल्लंघन हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details