करौली. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत हुए करौली जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराते हुए जिला प्रमुख पद हासिल कर लिया है. जिला परिषद के वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस प्रत्याशी शिमला देवी बैरवा जिला प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित (Congress candidate declared Karauli Zila Pramukh) हुई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इधर कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद कांग्रेसियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
करौली जिला परिषद में 27 जिला परिषद सदस्य की सीटें हैं. जिनमें से 15 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते वहीं 7 पर भाजपा के सदस्य और 4 पर निर्दलीय प्रत्याशी और एक सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
करौली में जिला परिषद चुनाव मे कांग्रेस का बोर्ड बनाने में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा की मेहनत रंग लाई है. दरअसल गुरुवार को पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए हुए चुनावों में करौली जिला परिषद में शिमला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. उनके सामने भाजपा अपना प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई. ऐसे में निर्धारित समय के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने घोषणा करते हुए शिमला देवी को जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया.