राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Zila Pramukh Election: करौली जिला परिषद में बना कांग्रेस का बोर्ड...शिमला देवी निर्विरोध बनीं जिला प्रमुख

करौली जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस का बोर्ड (Congress board in Karauli Zila Parishad) बन गया है. कांग्रेस प्रत्याशी शिमला देवी निर्विरोध जिला प्रमुख घोषित की गईं हैं. इसी तरह करौली पंचायत समिति में हुकम बाई को निर्विरोध प्रधान घोषित किया गया है.

Karuali zila parishad pramukh
करौली जिला परिषद शिमला देवी बनी जिला प्रमुख

By

Published : Dec 23, 2021, 4:13 PM IST

करौली. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत हुए करौली जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने अपना परचम लहराते हुए जिला प्रमुख पद हासिल कर लिया है. जिला परिषद के वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस प्रत्याशी शिमला देवी बैरवा जिला प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित (Congress candidate declared Karauli Zila Pramukh) हुई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इधर कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद कांग्रेसियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

करौली जिला परिषद में 27 जिला परिषद सदस्य की सीटें हैं. जिनमें से 15 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते वहीं 7 पर भाजपा के सदस्य और 4 पर निर्दलीय प्रत्याशी और एक सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

पढ़ें:Heritage Municipal Corporation Byelection Result : हैरिटेज निगम उपचुनाव के नतीजे घोषित, एक पर भाजपा तो दूसरे में कांग्रेस का कब्जा

करौली में जिला परिषद चुनाव मे कांग्रेस का बोर्ड बनाने में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा की मेहनत रंग लाई है. दरअसल गुरुवार को पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए हुए चुनावों में करौली जिला परिषद में शिमला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. उनके सामने भाजपा अपना प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई. ऐसे में निर्धारित समय के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने घोषणा करते हुए शिमला देवी को जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया.

पढ़ें:Omicron Variant in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोविड-19 समीक्षा बैठक

इधर करौली पंचायत समिति में हुकम बाई को निर्विरोध प्रधान घोषित किया गया है. उनके सामने भाजपा की रमिता चतुर्वेदी ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद कांग्रेस की हुकम बाई को निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया. करौली जिले में जिला प्रमुख और पंचायत समिति में निर्विरोध प्रधान बनने के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखने को मिली एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

पढ़ें:Upen Yadav On Government Jobs: उपेन यादव ने गहलोत सरकार को सराहा! ब्यूरोक्रेसी को नौकरी में देरी के लिए बताया जिम्मेदार

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख शिमला देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा. इसी के साथ जिले में विकास कराया जाएगा. मंत्री रमेश मीणा के सानिध्य में ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details