राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल - अलवर में भैंस की मौत

करौली के हिण्डौन सिटी में शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. जिन्हें हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

karauli news, राजकीय अस्पताल में भर्ती, दो पक्षों में झगड़ा, करौली में मारपीट, हिण्डौन सिटी की खबर, rajasthan news
दो पक्षों में हुआ झगड़ा

By

Published : Dec 14, 2019, 8:32 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).आपसी कहासुनी को लेकर शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. जिन्हें हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दो पक्षों में हुआ झगड़ा

घायल श्री भान ने बताया कि कुछ लोग मेरे घर पर आये और उन्होंने मेरे ऊपर लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने दराती से हमला कर मेरे उंगली काट दी. साथ ही बीच-बचाव में मेरा भाई भी घायल हो गया.

सदर थाना एएसआई रामकुमार ने बताया कि परचा बयान में रीजवास निवासी घायल श्रीभान ने बताया कि दोपहर को दूसरे पक्ष के तीन लोग मेरे घर पर आए थे. उन्होंने बिना किसी बात को लेकर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः Special: यहां 'बेखौफ' खनन माफिया, 240 दिनों में 94 बार हुआ विभाग की टीम पर हमला

उसके बाद रामवीर, बहादुर और भूरा लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने मेरे ऊपर हमला कर दिया. बीच बचाव में आए मेरे भाई को भी पीट पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद घायलों को ग्रामीणों ने हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

भिवाड़ी के एक गांव में करंट लगने से दुधारू भैंस की मौत-

अलवर के भिवाड़ी स्थित खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के राबड़का गांव में अज्ञात कारणों के चलते बिजली पोल के सपोर्ट वायर में करंट आने से किसान की दुधारू भैंस की मौके पर मौत हो गई और किसान बचा बाल-बाल बचा. वहीं बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घटनास्थल पर आए दिन किसी ना किसी अनहोनी का अंदेशा बना रहता है.

करंट लगने से दुधारू भैंस की मौत

ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र यादव ने बताया की उनके ओर से बिजली विभाग को इस बात पर कई बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायत दी जा चुकी है. परंतु बिजली विभाग ने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है. जिसके कारण किसान की एक दुधारू भैंस की मौके पर मौत हो गई है. जिसकी कीमत लगभग एक लाख के आसपास बताई गई है.

सरपंच नरेंद्र यादव ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर हर छमाही में को बाबा बलदेव दास का मेला भी आयोजित किया जाता है. मेले के दौरान भी इस प्रकार की घटना का अंदेशा बना रहता है क्योंकि मेले के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.

पढ़ेंः अलवरः 1 जनवरी से पांच साल तक के बच्चों को लगेगा नया वैक्सीन, जानिए क्या है खास

सरपंच ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना का जिम्मेदार बताया है. बहरहाल घटना में बाल-बाल बचे किसान रणबीर का परिवार अकाल भैंस की मौत हो जाने से सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details