राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : नर्सिंग कर्मी और मरीज के परिजनों के बीच हुआ टकराव, नर्सेज बैठे धरने पर - करौली जिला अस्पताल

करौली जिला अस्पताल में मंगलवार को नर्सिंग स्टाफ और मरीज के परिजनों के बीच में हाथापाई हो गई. मरीज के परिजनों ने स्टाफ के साथ अभद्रता की. जिसके बाद नाराज जिला अस्पताल का पूरा नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठ गया. घटना की सूचना पर एसडीएम डीएसपी, पीएमओ मौके पर पहुंचे और नर्सिंग कर्मियों को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करौली न्यूज, Karauli District Hospital
करौली में परिजनों और नर्सिंग स्टाफ के बीच हुआ टकराव

By

Published : Jun 8, 2021, 2:31 PM IST

करौली.करौली जिला अस्पताल में सुबह मरीज के परिजन और नर्सिंग स्टाफ में टकराव हो गया. टकराव इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट और अभ्रदता की. जिससे नाराज जिला अस्पताल के सभी नर्सिंग स्टाफ कार्य का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए.

करौली में परिजनों और नर्सिंग स्टाफ के बीच हुआ टकराव

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम डीएसपी, पीएमओ ने नर्सिंग कर्मियों से समझाइश कर मरीज के परिजन के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाकर नर्सिंग कर्मचारियों के आक्रोश को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह एक मरीज के परिजन ने मरीज को भर्ती करने को लेकर नर्सिंग स्टाफ जहीर उल्ला खान और पप्पू हरिजन के साथ मारपीट की और गाली गलौज और अभ्रदता की.

घटना की सूचना मिलते ही सभी नर्सिंग कर्मी अस्पताल परिसर में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए और आरोपी पर कारवाई नहीं करने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी और एसडीएम, पीएमओ मौके पर पहुंचे और नर्सिंग कर्मचारियों से समझाइस करते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कारवाई का अश्वासन दिया.

पढ़ें-तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा

कोतवाली थाना पुलिस ने करसाई निवासी आरोपी कुंजीलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. सात ही एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. नर्सिंग कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित चौकी पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाए जिससे घटना होने पर तुरंत आरोपियों को पकड़ा जा सके. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करने और कारवाई का अश्वासन देने के बाद नर्सिंग कर्मचारियों अपने काम पर लौट आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details