राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में 102 करोड़ के सीवरेज निर्माण कार्य में अनदेखी...कंपनी को जारी किया नोटिस - अमृत योजना

हिण्डौन सिटी में सीवरेज निर्माण कार्य करवा रही कंपनी पर शहरवासियों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मामले में निर्माण कराने वाली कंपनी के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं.

करौली में सीवरेज निर्माण कार्य में अनदेखी

By

Published : Apr 17, 2019, 11:57 PM IST

करौली. हिण्डौन सिटी में अमृत योजना के तहत निर्माण को लेकर शहरवासियों को असुविधा हो रही है. आसपास के कॉलोनियों के पास रास्तों में कीचड़ जमा हुआ है. जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है.

करौली में सीवरेज निर्माण कार्य में अनदेखी

दरअसल, शहर में अमृत योजना के तहत 102 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज निर्माण कार्य हो रहा है. यह कार्य एलएंडटी कंपनी करवा रही है. शहरवासियों का आरोप है कि सीवरेज के लिए की जा रही खुदाई निर्धारित माप दण्ड के अनुसार नहीं हो रही है. इससे पहले नगरपरिषद के एक्सईएन की ओर से कई बार आपत्ति की जा चुकी है. वहीं एलएंडटी कम्पनी के अधिकारी पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं. पाइप लाइन डालने के बाद कम्पनी की ओर से बनाया जा रहे सीसी रोड की गुणवत्ता भी सही नहीं है. रास्ते में मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जो एक दिन पहले हुई बारिश से कीचड़ में तबदील होकर दलदल का रूप ले चुके हैं. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं शहरवासी ललित ने आरोप लगाया है कि कंपनी लोगों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. आम रास्ते पर जमा मिट्टी के दलदल बन जाने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं. शहर की कृष्णा कॉलोनी, अमृत कॉलोनी, झारेड़ा रोड़, चेतराम कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस बारे में कलेक्टर को अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

वहीं कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा है कि एलएंडटी कंपनी की शिकायत कई बार आ चुकी है. इस पर हमने संवेदक कंपनी को नोटिस दे दिया गया है. मामले की जांच कर कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details