राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में कर चोरी के मामले में 3 प्रतिष्ठानों से 62 लाख रुपए की वसूली

हिण्डौन सिटी के वाणिज्य कर विभाग की टीम ने हिण्डौन प्रतिष्ठानों पर कर चोरी के तहत कार्रवाई की. फर्जी तरीके से कर चोरी मामले में शहर के तीन नामचीन प्रतिष्ठानों से 62 लाख रुपए की वसूली की गई. वाणिज्य कर विभाग भरतपुर द्वारा मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

Hindaun Establishment, Karauli News, Karauli Commercial Tax Department, Hindaun City, हिण्डौन प्रतिष्ठान, करौली समाचार, हिण्डौन सिटी, करौली वाणिज्य कर विभाग

By

Published : Sep 21, 2019, 12:49 PM IST

करौली.हिण्डौन सिटी स्थित वाणिज्य कर विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों पर कर चोरी के तहत कार्रवाई की. संयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिली कि पंजाब के प्रदीप कुमार द्वारा कागजी फर्म खोल रखी है. इस पर टीम द्वारा गंभीरता से जांच करने के बाद पता लगा कि इस प्रकार की कोई फर्म अस्तित्व में नही है. फर्जी फर्म से कर चोरी करने वाले प्रतिष्ठानों ने आईटीसी ले रखी थी.

वाणिज्य कर विभाग ने शहर के तीन नामचीन फर्मों से वसूले 62 लाख

इससे ये प्रतिष्ठान क्लेम उठाकर कर टैक्स चोरी कर रहे थे, जिन पर अचानक दबिश दी गई. इनमें हिण्डौन पुरानी मंडी यार्ड स्थित गर्ग आयरन स्टोर से 15 लाख, अग्रवाल मार्केटिंग से 42 लाख और श्री राम मार्केटिंग से साढ़े पांच लाख रुपए कर चोरी के वसूल किए.

यह भी पढ़ें- करौली जेल में पानी की समस्या, निरीक्षण के समय कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश

कर चोरी करने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों ने कर चोरी की बात को स्वीकार किया है. इनसे मौके पर ही वाणिज्य कर टीम ने चौक के माध्यम से वसूली की है. अभी मामलें में गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद कर चोरी करने वाली फर्मों पर जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details