करौली.हिण्डौन सिटी स्थित वाणिज्य कर विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों पर कर चोरी के तहत कार्रवाई की. संयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिली कि पंजाब के प्रदीप कुमार द्वारा कागजी फर्म खोल रखी है. इस पर टीम द्वारा गंभीरता से जांच करने के बाद पता लगा कि इस प्रकार की कोई फर्म अस्तित्व में नही है. फर्जी फर्म से कर चोरी करने वाले प्रतिष्ठानों ने आईटीसी ले रखी थी.
इससे ये प्रतिष्ठान क्लेम उठाकर कर टैक्स चोरी कर रहे थे, जिन पर अचानक दबिश दी गई. इनमें हिण्डौन पुरानी मंडी यार्ड स्थित गर्ग आयरन स्टोर से 15 लाख, अग्रवाल मार्केटिंग से 42 लाख और श्री राम मार्केटिंग से साढ़े पांच लाख रुपए कर चोरी के वसूल किए.