करौली. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शनिवार को हिण्डौन क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुए जिले और ब्लाक में मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में जिले में ब्लाक में मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्ययोजना बना ले. इस दौरान क्या-कया गतिविधियां शुरू होंगी, इसकी पूर्व में ही तैयारी कर लें.
पढ़ें- दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित फाकाकशी में दिन गुजारने को मजबूर
कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को ब्लाक में डोर टू डोर बकाया सर्वे को पूर्ण करने, ब्लाक में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान अपने विभाग के द्वारा जारी आईकार्ड का प्रयोग करने, पुलिस प्रशासन के द्वारा पूछने पर अपना परिचय देने, ब्लाक स्तर पर आवश्यकता के अनुसार सभी को मास्क, सैनिटाइजर और अन्य संसाधन उपलब्ध करवा दिए गए है.
उन्होंने बताया कि इस समय बाहर आने वाले लोगों पर नजर रखकर स्क्रीनिंग करवाकर होम आइसोलेशन करवाएं, इसके नियमों की पालना करवाए, शहर और ग्रामीण में लोगों को सोशल दूरी के बारे में जागरूक करें. इस कार्य के लिए स्थानिय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें. पशुओं और पक्षियों को चारा, चुगा और पेयजल की व्यवस्था के लिए भामाशाह और दानदाताओं का सहयोग लेकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.