करौली.जिले के जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने शनिवार को विभिन्न इलाकों का दौरा कर मनरेगा के कार्यों और मानसून की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अधिकारियों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. कलेक्टर ने मुख्य रुप से सबसे पहले भांकरी और गुरदह गांव में नरेगा के कार्यों का जायजा लिया और मजदूरों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद गुरदह पंचायत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाई गई ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की बैठक भी ली गई. जिसमें कार्मिकों से कोरोना संक्रमण के चलते राशन किट वितरण, आत्मनिर्भर के तहत राशन के दाल के वितरण,मिड डे मील के गेहूं वितरण, मास्क, सोशल डिटेंस, कोरोना का प्रचार-प्रसार की समीक्षा की गई और कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए गए.
पढ़ें:करौलीः मंत्री रमेश मीणा ने मंडरायल इलाके का दौरा कर लिया विकास कार्यों का जायजा