राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जिला कलेक्टर लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के दिए आदेश, 8 मामलों का मौके पर निस्तारण - Karauli Collector meeting

करौली में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में 25 प्रकरणों की समीक्षा की गई जिनमें से 8 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों पर अविलंब कार्रवाई करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

Karauli Collector Order,  Karauli Collector meeting
करौली जिला कलेक्टर ने बैठक ली

By

Published : Jan 15, 2021, 11:01 PM IST

करौली.करौली में शुक्रवार को जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान बैठक में 25 प्रकरणों की समीक्षा की गई जिनमें से 8 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं बैठक में जिला कलेक्टर ने समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि प्रकरणों के लंबित रहने एवं उन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों में नकारात्मक संदेश जाता है. इसलिये प्रकरणों को व्यक्तिगत रुचि लेकर समय से पूर्व निस्तारण करें एवं समय से पूर्व ही उचित जबाब समिति को भिजवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.

समिति में 25 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिला कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने, शौचालयों की फर्जी भुगतान की शिकायत, सीमाज्ञान, एनीकट निर्माण, इंदिरा आवास के प्रार्थी को भुगतान आदि प्रकरणों पर गंभीरता से जानकारी लेते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये. जिला कलेक्टर ने 2 प्रकरणों में कार्रवाई नहीं करने, ग्राम विकास अधिकारी की ओर से फर्जी बिल अनुबंध के मुताबिक सामान क्रय करने और रिकार्ड प्रस्तुत नहीं करने पर विकास अधिकारी करौली को चार्जशीट देने के निर्देश भी दिये.

पढ़ें-करौली में कुश्ती दंगल को रोकने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव

बैठक में जिला कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों पर अविलम्ब कार्रवाई करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्रता से समाधान करवाने के निर्देश दिये.

वैक्शीनेशन की शनिवार से शुरूआत

जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शनिवार से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. उस स्थान पर वीसी की पूर्ण तैयारियों के साथ-साथ वहां पर आवश्यक सुविधाएं जैसे प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं आब्जरवेशन कक्ष बनाये जाए. वहां पर भीड एकत्रित नहीं हो इसके लिए पहले से ही निरीक्षण कर लिया जायें. उन्होने बताया कि सूची तैयार है कि किन-किन को वैक्सीन लगेगी. सूची के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो. तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नही रहें यह सुनिश्चित कर लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details