करौली.करौली में शुक्रवार को जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान बैठक में 25 प्रकरणों की समीक्षा की गई जिनमें से 8 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं बैठक में जिला कलेक्टर ने समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
बैठक की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि प्रकरणों के लंबित रहने एवं उन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों में नकारात्मक संदेश जाता है. इसलिये प्रकरणों को व्यक्तिगत रुचि लेकर समय से पूर्व निस्तारण करें एवं समय से पूर्व ही उचित जबाब समिति को भिजवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.
समिति में 25 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिला कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने, शौचालयों की फर्जी भुगतान की शिकायत, सीमाज्ञान, एनीकट निर्माण, इंदिरा आवास के प्रार्थी को भुगतान आदि प्रकरणों पर गंभीरता से जानकारी लेते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये. जिला कलेक्टर ने 2 प्रकरणों में कार्रवाई नहीं करने, ग्राम विकास अधिकारी की ओर से फर्जी बिल अनुबंध के मुताबिक सामान क्रय करने और रिकार्ड प्रस्तुत नहीं करने पर विकास अधिकारी करौली को चार्जशीट देने के निर्देश भी दिये.