हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद से अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए अब तक करीब दस निजी कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है. जब तक नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया जाएगा, तब तक संस्थानों का संचालन बंद रखा जाएगा.
नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि जिला सतर्कता समिति में 2016 में विचाराधीन परिषद व सूरत अग्निकांड के मद्देनजर जिला प्रशासन तथा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मिले निर्देशों पर कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में परिषद द्वारा कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए सूचित कर दिया गया था. बावजूद इसके किसी भी कोचिंग संस्थान ने अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिए.