राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: CMHO ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली, दिए कई दिशा-निर्देश - ANM Training Center

करौली जिले में सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में CMHO ने कर्मचारियों को नियमित और समय से संस्था में पहुंचने के अलावा अपने कार्य के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए.

Department of Medicine and Health, Medicine and Health,  नीति आयोग के सूचकांक,  एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, monthly review meeting, कोरोना पॉजीटिव मरीज.  NITI Aayog Index, ANM Training Center
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 23, 2020, 10:20 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की करौली ब्लाॅक की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएमएचओ ने कार्मिकों को कई निर्देश देने के अलावा नीति आयोग के सूचकांकों पर ध्यान देने के साथ जेएसवाई आरएसवाई की पेंडेंसी निपटाने के लिए पाबंद किया.

बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्य के प्रति सजग रहे. लंबित पेंडेसी निपटाते के साथ-साथ आमजन की सेवाओं पर ज्यादा काम करें. उन्होनें आरएसवाई की पेंडेंसी को समय रहते निपटाने के निर्देश देते हुए दवाओं को अवधिपार होने से बचाने के लिये समय-समय पर संस्था पर सब स्टोर और डीडीसी निरीक्षण की आवश्यकता जताई.

उन्होंने कहा कि एएनएम फार्म नंबर 6 में प्रदान सेवाओं को अपडेट करें साथ ही चिकित्साधिकारी संस्थाओं पर सिलिकाॅसिस पेंडेसी को निल करने में कोताही न बरतें. उन्होनें नीति आयोग में स्वास्थ्य सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत जताते हुए कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को होम आईसोलेशन के दौरान एएनएम द्वारा विजिट को लेकर आवश्यकता बताई साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा जांच प्रक्रिया समझाई.

ये भी पढ़ें:प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई में शामिल होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, कोरोना बन सकता है रोड़ा

ये भी पढ़ें:मंत्री अशोक चांदना के वायरल ऑडियो पर भड़की सियासत..राठौड़, दिलावर और गोठवाल ने की बर्खास्तगी की मांग

इसके साथ ही उन्होंने एएनसी सेवाओं में गुणवत्ता लाने एवं होम डिलेवरी होने पर कारण और स्पष्टीकरण के लिए एएनएम को पाबंद किया. हर सब सेंटर पर निःशुल्क दवाओं की सूची चस्पा करने, आवटिंत नसबंदी केसों में लक्ष्य प्राप्ति, अंतरा इंजेक्शन की प्रदानता सुनिश्चित करने, ई ओषधियों पर पर्चीयों की लाईन लिस्टिंग सहित सेक्टर मिटिंग को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिये.

बीसीएमओ डाॅ. जयंतीलाल मीना ने ब्लाॅक की योजना में प्रगति रखते हुए न्यून प्रगति की स्थिति से प्रत्येक सेक्टर को अवगत कराया. बीपीएम मुकेश चतुर्वेदी ने सेक्टर वाइज स्थिति को बैठक के दौरान रखा. इस दौरान सीएचसी-पीएचसी प्रभारी, आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा, डीसी बालकृष्ण बसंल, एलएचवी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details