करौली. जिला मुख्यालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सोमवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की करौली ब्लाॅक की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएमएचओ ने कार्मिकों को कई निर्देश देने के अलावा नीति आयोग के सूचकांकों पर ध्यान देने के साथ जेएसवाई आरएसवाई की पेंडेंसी निपटाने के लिए पाबंद किया.
बैठक को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्य के प्रति सजग रहे. लंबित पेंडेसी निपटाते के साथ-साथ आमजन की सेवाओं पर ज्यादा काम करें. उन्होनें आरएसवाई की पेंडेंसी को समय रहते निपटाने के निर्देश देते हुए दवाओं को अवधिपार होने से बचाने के लिये समय-समय पर संस्था पर सब स्टोर और डीडीसी निरीक्षण की आवश्यकता जताई.
उन्होंने कहा कि एएनएम फार्म नंबर 6 में प्रदान सेवाओं को अपडेट करें साथ ही चिकित्साधिकारी संस्थाओं पर सिलिकाॅसिस पेंडेसी को निल करने में कोताही न बरतें. उन्होनें नीति आयोग में स्वास्थ्य सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत जताते हुए कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को होम आईसोलेशन के दौरान एएनएम द्वारा विजिट को लेकर आवश्यकता बताई साथ ही पल्स ऑक्सीमीटर के द्वारा जांच प्रक्रिया समझाई.