करौली.जिले के गोठरा गांव में कुछ दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद बुधवार को सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद्र मीणा ने पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचकर चिकित्सा टीम का सहयोग करने की अपील की. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करने के लिए निर्देशित किया.
ये पढ़ें:कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने बताया कि, सपोटरा के गोठरा गांव में पिछले दिनों मिले कोरोना पॉजिटिव के घर पहुंचकर जो अभी तक सैंपलिंग से वंचित रह गये हैं, उनकी सैम्पलिंग कराने के लिए समझाइश की. इसके साथ ही चिकित्सा टीमों का सहयोग करने की अपील की. सीएमएचओ ने कहा कि, मौके पर पहुंचकर टीमों को सर्वे और स्क्रीनिंग की जानकारी जुटाकर सर्वे में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें:जालोर: भीनमाल जेल के सभी कैदियों की Corona जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस
साथ ही सीएमएचओ ने कहा कि सर्वे में आईएलआर और हाई रिस्क कैटेगरी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने बीसीएमओ को गोठरा में पिछले एक महीने के दौरान आए सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराए जाने के लिए निर्देशित किया. सीएमएचओ ने कंटेंटमेंट प्लान के अनुसार सर्वे और स्क्रीनिंग में गुणवत्ता लाने, टीमों की पुख्ता मॉनिटरिंग किए जाने सर्वे दौरान काउंसलिंग पर जोर देने और पॉजिटिव मरीज के परिवारजनों के गांव के लोगों से मिलने जुलने वालों की हिस्ट्री निकालने के निर्देश दिए. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सतीश चंद्र मीना, आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.