करौली.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सर्तकता और सावधानियां बरतने के एडवाईजरी जारी की है.एडवाईजरी में कोरोना से निरन्तर सावधानी जारी रखने और टीकाकरण के बाद लापरवाही न बरतने की अपील की गई है. सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने आमजन को एडवाईजरी जारी कर अपील की है कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेशभर में फेसवाईज टीकाकरण जारी है, लेकिन अभी टीकाकरण का द्वितीय फेज अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्कर ही टीकाकृत हूऐ है.
आमजन टीका लगने तक कोरोना से बचाव सर्तकता और सावधानियां बरतते रहे. उन्होंने बताया कि निरंतर अंतराल में हाथों को धोयें, मुंह पर मास्क लगायें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करे और दो गज दूरी बनाये रखे. यदि खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो तो चिकित्सक से संपर्क करें.