करौली: जिले में गुरुवार को मातृ-शिशु टीकाकरण और पोषण सेवाओं का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निरीक्षण कर गुणवत्ता की ओडीके एप के माध्यम से माॅनीटरिंग की. CMHO डाॅ. दिनेशचंद मीना, डिप्टी CMHO डाॅ. सतीशचंद मीना और आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा सहित सीएचसी परिता और सब सेंटर सैंगरपुरा में आयोजित एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण कर ओडीके एप पर आॅनलाईन रिपोर्ट सबमिट की.
इस दौरान CMHO डाॅ. मीना ने सीएचसी परिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सिलिकाॅसिस, आरएसवाई और जेएसवाई के लंबित प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिये. उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन मे सुधार की आवश्यकता जताई.
मास्क उपयोग के लिए किया पाबंद