राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में CMHO ने चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरिक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी - करौली में चिकित्सा संस्थान

करौली में गुरुवार को सीएमएचओ ने चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं पर कार्मिक गायब मिला, तो कहीं पर व्यवस्थाओं में खामिया पाई गई. इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं.

Karaul news, cmho inspected, medical institutions inspected
करौली में CMHO ने चिकित्सा संस्थानों का किया औचक निरिक्षण

By

Published : Nov 19, 2020, 7:34 PM IST

करौली.जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की आमजन तक समयानुरूप पहुंच की सुनिश्चितता के लिए सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने गुरुवार को चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान कहीं पर कार्मिक गायब मिला, तो कहीं पर व्यवस्थाओं में खामिया पाई गई. इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं.

सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए गुरुवार को सीएचसी बालघाट का निरीक्षण किया गया. जहां पर लेबर रूम, जांच कक्ष और कोल्ड चेन की व्यवस्था जांच की गई. इस दौरान आईस पैक बिना कंडीसनर के वैक्सीन रखी हुई मिली. जिस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिए. साथ ही समय से वैक्सीन उठाव के लिए संबंधित को पाबंद किया गया है.

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री डोटासरा को वासुदेव देवनानी की नसीहत, कहा- शिक्षा धंधा नहीं सेवा है

उन्होंने इसी क्रम में सीएचसी टोडाभीम का निरीक्षण किया, जहां एक कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया. सीएमएचओ ने चिकित्सा प्रभारी को संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साफ-सफाई के निर्देश देने के साथ कमियों में सुधार करने के लिए आदेशित किया गया है. वहीं करौली जिलेभर में प्रत्येक गुरूवार को आयोजित होने वाली मातृ-शिशु टीकाकरण एवं पोषण सेवाएं आयोजित हुई है. आयोजित सत्रों का निरीक्षण किया गया और ओडीके एप के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई है.

सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन एवं लाभार्थियों को मोबाइल से सूचना देकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजन किया गया है. इसमें ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण एवं पोषण सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है, जिनकी जिलास्तर सहित ब्लाॅक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माध्यम से मॉनिटरिंग की है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : शिक्षा मंत्री को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, डोटासरा ने दिया ये जवाब...

जिला स्तर से आरसीएचओ डाॅ. जयंतीलाल मीना, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीश चंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय द्वारा सब सेंटर करसाई, राजौर, अतेवा, मोहनपुरा और डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा द्वारा हिंडौन ब्लाॅक में आंगनबाड़ी केन्द्र जगदीश पुरा, करमपुरा, मूंडिया और तिघरिया में एमसीएचएन में निरीक्षण किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details