करौली.जिले भर के सभी थानों में रविवार को सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव और मोटर व्हीकल एक्ट के नए जुर्माने की जानकारी दी गई. मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइंस के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि, जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव और मोटर व्हीकल एक्ट के लागू किए गए नए जुर्माना के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिले के सभी थानों में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों की जन समस्याओं को सुनने और आम जनता व पुलिस में बेहतर संपर्क समन्वय स्थापित करने को लेकर भी बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा मौजूद सीएलजी सदस्यों व लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए गए. जिसमें कहा गया कि सभी को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने चेहरे को मास्क या कपड़े से ढक कर रखना चाहिए. हाथों को बार-बार साबुन में पानी से धोना चाहिए. लोगों के साथ में सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए.