राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का चला पीला पंजा, अतिक्रमण को किया ध्वस्त।।

करौली जिला मुख्यालय स्थित शहर के बीचो-बीच होकर निकल रहे एनएच 11बी हाईवे सड़क मार्ग के फुटपाथ पर वर्षों से हो रहे कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाने के खिलाफ नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. इस कारवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया है.

karauli latest news,  rajasthan latest news
नगर परिषद का चला पीला पंजा

By

Published : Apr 24, 2021, 5:40 PM IST

करौली.जिले में जिला मुख्यालय स्थित शहर के बीचो-बीच होकर निकल रहे एनएच 11बी हाईवे सड़क मार्ग के फुटपाथ पर वर्षों से हो रहे कच्चे पक्के अतिक्रमण को हटाने के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन ने सुध ली है. जहां प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया है. अतिक्रमण हटाने की कारवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया है.

दरअसल करौली शहर के बीचो-बीच गुजर रहे एनएच 11b हाईवे मार्ग के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने वर्षों से चाय की थड़ी का खोखा, तीन सेट, रखकर अतिक्रमण किया हुआ था. जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पडता था. जिसकी नगर परिषद ने सुध लेते हुए जेसीबी मशीन की सहायता से नगर परिषद के अधिकारियों ने पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में कच्चे पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है.

पढ़ें:करौली में बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, दी हिदायत

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों का विरोध भी देखना पड़ा, लेकिन पुलिस प्रशासन के आगे अतिक्रमणकारियों की कुछ नहीं चल पाई. नगर परिषद की गाड़ी में अतिक्रमण के सामान को जप्त कर ले जाया गया है.

वर्षों से हो रहा था अतिक्रमण

बता दें कि शहर में एनएच 11b हाईवे पर फुटपाथ का निर्माण होने के बाद से ही दबंग लोगों ने स्थाई और अस्थाई रूप से दुकानों के सामने बेंच पटेला, लकडी का खोखा आदि लगाकर रास्तों पर अतिक्रमण करने की होड़ मची रही है. इसी प्रकार हाईवे सड़क मार्ग के फुटपाथ पर लकड़ी के खोखा दुकानों के सामने से लगाकर फुटपाथ पर पूर्ण रूप से लोगों ने कब्जा कर रखे थे. यहीं नहीं बहुत से लोगों ने हाईवे सड़क मार्ग के फुटपाथ पर ईंट-पत्थरों सहित अन्य सामान का बेरोकटोक व्यापार कर रहे थे. जिसको देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने शुक्रवार को यहां गुलाबबाग स्थित हाईवे सड़क मार्ग पर फुटपाथ पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से चाय की थड़ी ठेला आदि को हटाया और सामान को जप्त कर ले गए. नगर परिषद प्रशासन ने गुलाब बाग के बीचो-बीच होकर निकल रहे सड़क मार्ग के किनारों पर हो रहे कच्चे पक्के निर्माणों पर भी जेसीबी मशीन चलाई. जिसका लोगों ने अपने खाते की भूमि बताते हुए विरोध भी किया, लेकिन भारी संख्या में पुलिस जाब्ता के आगे अतिक्रमणकारियों की कुछ नहीं चल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details