करौली.जिले में नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को नगर परिषद के पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान करने के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की. इसके साथ ही पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
इधर, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पार्षदों को समस्या समाधान का अश्वासन दिया है. नगर परिषद के पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद में भष्टाचार फैला हुआ है. इसके लिए कई बार पार्षद लामबंद होकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. साथध ही कहा कि शहर में गर्मी का मौसम है फिर भी पेयजल व्यवस्था जस का तस पड़ा हुआ है. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है.