राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 16, 2021, 7:42 PM IST

ETV Bharat / state

करौली: नगर परिषद में भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर पार्षदों ने किया प्रदर्शन

करौली नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें समस्या समाधान करने के साथ भष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की.

karauli new,s rajasthan new
पार्षदों ने किया प्रदर्शन

करौली.जिले में नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को नगर परिषद के पार्षदों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान करने के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की. इसके साथ ही पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

इधर, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पार्षदों को समस्या समाधान का अश्वासन दिया है. नगर परिषद के पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद में भष्टाचार फैला हुआ है. इसके लिए कई बार पार्षद लामबंद होकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. साथध ही कहा कि शहर में गर्मी का मौसम है फिर भी पेयजल व्यवस्था जस का तस पड़ा हुआ है. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है.

पार्षदों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:SPECIAL : कोरोना में स्टार्टअप धड़ाम! लाखों लोगों की गई जॉब लेकिन टेक स्टार्टअप की बल्ले-बल्ले

पार्षदों ने आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है. शहर में कार्य का ठेकेदारों को सीधा आयुक्त की ओर से पेमेंट कर दिया जाता है. बाकी पार्षद अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर जाते हैं, तो बजट का अभाव बता देते हैं. मानसून दस्तक देने लगा है फिर भी शहर में नालियों की सफाई नहीं की जा रही है. नालियां गंदगी से जमी हुई पड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. फिर भी अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी पार्षद नगर परिषद में धरना देंगे. इस दौरान पार्षद दशरथ सिंह गुर्जर सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details