राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: सेटेलाइट अस्पताल की स्वीकृति दिलवाने की मांग को लेकर शहरवासियों ने विधायक से लगाई गुहार

करौली शहर में सेटेलाइट अस्पताल की सरकार से स्वीकृति दिलवाने की मांग को लेकर विधायक लाखन सिंह से शहरवासियों ने गुहार लगाई है. लोगों ने ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द शहर में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग की है.

करौली की खबर राजस्थान की खबर सेटेलाइट लगवाने की मांग करौली शहरवासी karauli news rajasthan news Demand for satellite installation Karauli resident
शहरवासियों ने विधायक से लगाई गुहार

By

Published : Sep 21, 2020, 12:26 PM IST

करौली.शहर में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग को लेकर शहरवासियों ने स्थानीय विधायक लाखन सिंह को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि यदि शहर में सेटेलाइट अस्पताल खुलता है तो आमजन की शहर से बाहर जाकर इलाज करवाने की परेशानी दूर होगी.

शहरवासियों ने विधायक लाखन सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि करौली का जिला अस्पताल रियासत कालीन भवन में संचालित था. लेकिन अब शहर से 9 किलोमीटर दूर मंडरायल रोड पर अस्पताल के नवीन भवन में विभिन्न इकाइयों को शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे शहर की गरीब जनता, महिला और बुजुर्गों को चिकित्सा उपचार के लिए दूर जाना पड़ता है. ऐसे में उन लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: वेतन कटौती आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर विधायक के घर का घेराव, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

शहरवासियों ने बताया कि पुराना भवन सुसज्जित है तथा चिकित्सालय के लिए पूर्ण रूप से उपयुक्त है. इस भवन में अनेक दानदाताओं द्वारा निर्मित कक्ष और सुविधाओं का उपयोग भी अब नहीं हो रहा है. लोगों ने बताया कि सेटेलाइट अस्पताल के लिए जनता निरंतर मांग कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री को भी ज्ञापन भेजे गए हैं. लेकिन अभी तक शहर की जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हुई है.

उन लोगों ने विधायक से पुराने भवन के सदुपयोग और जनहित में सेटेलाइट अस्पताल की स्वीकृति कराने की मांग की. इस दौरान सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जीतू शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के वेणुगोपाल शर्मा, नरेंद्र चौधरी और रोहिताश सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details