राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांडः CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी, दूसरे दिन ग्रामीणों से की पूछताछ

करौली में पुजारी हत्याकांड मामले को लेकर सीआईडी सीबी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जांच की. मंगलवार को टीम ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए.

rajasthan priest burnt alive,  CID-CB team investigation continues
CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी

By

Published : Oct 13, 2020, 7:04 PM IST

करौली.जिले के सपोटरा के बूकना गांव में पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद घटनाक्रम की जांच के लिए सीआईडी सीबी की टीम लगातार दूसरे दिन गांव पहुंची. टीम ने मंगलवार को भी घटना से संबधित साक्ष्य जुटाए. साथ ही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जांच की.

CID-CB टीम की जांच-पड़ताल जारी

बता दें, सपोटरा के बूकना गांव में 7 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते गांव के दबंगों ने पुजारी बाबू वैष्णव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. जिसके बाद पुजारी को सपोटरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर हालात में पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया गया. पुजारी की 8 अक्टूबर को उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ग्रामीणों से पूछताछ

पढ़ें-पुजारी हत्याकांड: CID-CB के SP पहुंचे घटना स्थल पर, जुटाए जा रहे साक्ष्य

पुजारी की मौत के बाद विभिन्न संगठनों में गहरा आक्रोश देखा गया. साथ ही देशभर में घटनाक्रम चर्चित हो गया था. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर पुजारी की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए सीआईडी सीबी को जांच सौंपी गई. सीआईडी सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम सोमवार को पुजारी के गांव पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

वहीं, दूसरे दिन मंगलवार को भी सीआईडी सीबी की टीम गांव पहुंची और हत्याकांड को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ की. साथ ही पुजारी की ओर से पुलिस को मृत्यु से पहले घटनाक्रम की जानकारी के दिए गए बयानों के आधार पर उन जगहों पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की और लोगों के बयान दर्ज किए. सीआईडी सीबी के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जांच कर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details