करौली.सपोटरा के बुकना गांव में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में अब जांच शुरू हो चुकी है. दरअसल इस हत्याकांड को लेकर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने सीआईडी-सीबी को जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में सोमवार को सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक बुकना गांव पहुंच चुके हैं.
सीआईडी-सीबी (Crime investigation Department-Crime Branch) के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सपोटरा के बुकना गांव पहुंचे हैं. ऐसे में उनके साथ पुलिस बल मौजूद है. सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या के साक्ष्य जुटा रहे हैं. इस दरमियान मीडिया को घटना स्थल से दूर रखा गया. बता दें कि यह सीआईडी-सीबी टीम सीएम गहलोत के आदेश के बाद घटना स्थल पर पहुंची है.
यह भी पढ़ें:CID-CB के पुलिस अधीक्षक कुछ देर में पहुंचेंगे करौली, पुजारी हत्याकांड में शुरू होगी जांच
सीआईडी सीबी के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच करके पूरे मामले की जानकारी जल्द देंगे. इस दौरान मौके पर एडिशनल प्रकाश चंद और हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल व एफएसएल टीम सहित कई अन्य अधिकारी साथ रहे.
क्या था पूरा मामला?
करौली के सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है. इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे, जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों को चुभ गई. कुछ दिन पूर्व गांव के कुछ दंबग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:गर्भवती महिला की मौत मामले में प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति...80 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
इसके बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव इस मामले को पंचायत में ले गए. पंचायत ने पुजारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दबंगों को पाबंद किया कि वे पुजारी को परेशान न करें. पंचायत में हुई फजीहत के बाद दबंगों ने पुजारी से बदला लेने का मन बना लिया. इसके बाद 7 अक्टूबर को दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया, जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने घटनाक्रम की जांच के लिए सीआईडी सीबी को जांच के लिए मौके पर भेजा.