हिंडौन सिटी (करौली). जिला स्पेशल टीम ने सोमवार को अंतरराज्यीय गिरोह के 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चिटफंड के नाम पर करोड़ों रुपये के गबन का मामला कोतवाली थाना में दर्ज था. आरोपी पर राजस्थान सहित कई राज्यों में करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
डीएसटी प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि 2012 में स्काईलार्क कुलार्क एसएलडीआई इन्फ्राकोन नाम की एक चिटफंड कंपनी खुली थी. जिसमें बहुत ही कम समय में दोगुना पैसा होने का झांसा देकर करीब 95 लाख रुपए का गबन किया गया था. जिसमें हिंडौन और सूरौठ थाने में अलग-अलग मुकदमा दर्ज है.