हिंडौन सिटी (करौली).हिंडौन-करौली मार्ग स्थित पांचना बांध में मंगलवार को नहाने गए दो बालकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बालकों का शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां मेडिकल बोर्ड ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया. घटना की सूचना लगने के बाद गांव में मातम पसर गया.
जानकारी के अनुसार टीकतपुरा निवासी 14 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र दौलत सिंह और 5 वर्षीय गौरव पुत्र श्रीसिंह सुबह के समय नहाने के लिए पांचना बांध पर गए थे. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए. बांध में नहा रहे अन्य लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित अन्य लोग मौके पर जमा हो गए और मशक्कत कर दोनों बालको के शव को बांध से बाहर निकाला.