करौली. जिले में रविवार देर शाम को प्रकृति का कहर तबाही के रूप में बरसा है. तेज अंधड़, बारिश ओलावृष्टि ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है. अंधड के चलते कई घरों के टीन के छप्पर पर उड़ गए, वहीं कई पेड़ भी गिर गए. इस बीच बिजली भी गुल हो गई है. जिले के मासलपुर इलाके में अंधड़ से बिजली के तार टूट गए, पेड़ धराशाई होने के साथ ही छप्परपोश मकान गिर गए. इससे छप्पर के नीचे दबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि मलूकपुरा गांव में एक युवक घायल हो गया.
मासलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज अंधड से बिजली के तार, पोल घर के छप्पर पर गिरने से उसके नीचे बैठे 10 वर्षीय बालक लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से मासलपुर अस्पताल लेकर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं मलूकपुरा गांव में पाटोर गिरने से एक युवक घायल हो गया, जिसका मासलपुर अस्पताल में उपचार जारी है.
वहीं इलाके में स्थित ठेकरा गौशाला अंधड़ से बिल्कुल वीरान हो गई है. बताया जा रहा है कि आंधी में लगभग 24 गौवंश की मौत हो गई. वहीं कई गोवंश घायल हो गए. इसके बाद चिकित्सकों ने गौशाला में पहुंचकर मृतक गौवंश के पोस्टमार्टम की कारवाई की. साथ ही घायल गौवंश का उपचार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने गौशाला में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है.