राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- पुलिस की मिलीभगत के चलते फल-फूल रहा है बजरी खनन का कारोबार - अवैध बजरी की खबर

करौली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री मंत्री रमेश मीना ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत के चलते बजरी का कारोबार फल-फूल रहा है. उन्होंने पुलिस पर अपराधियों को बचाने और आमजन को परेशान करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

करौली में बजरी का कारोबार,  Gravel business in Karauli,  करौली की खबर,  karauli news
पुलिस की मिलीभगत के चलते फल-फूल रहा है बजरी खनन का कारोबार

By

Published : Nov 27, 2019, 7:30 PM IST

करौली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री का एक बड़ा बयान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि जिलें में बजरी का अवैध कारोबार पुलिस की मिलिभगत के चलते फल-फूल रहा है.

पुलिस की मिलीभगत के चलते फल-फूल रहा है बजरी खनन का कारोबार

दरअसल मंगलवार रात डफलपुर सड़क मार्ग पर बजरी के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया था. मंत्री रमेश मीना घायल युवक को देखने अस्पताल पहुंचे. जहां मृतक युवक के परिजनों को ढांढस बनाया. साथ ही घायल युवक की कुशलक्षेम पूछकर चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए.

इस दौरान मंत्री रमेश मीना ने मीडिया के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अवैध बजरी माफियाओं को सपोर्ट करने और मिलीभगत के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कहीं. मंत्री रमेश ने फरियादियों कि ओर से शिकायत करने पर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे का अभाव सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ेंः करौली : एसपी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के शीर्घ निस्तारण के दिए निर्देश

रमेश मीना ने कहा कि बजरी की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलीयो के चलते मंगलवार रात एक युवक अकाल मौत का ग्रास बन गया. लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर शांत बैठी रहती है. किसी को गरीब आदमी की मौत की परवाह तक नही है. जिले में चल रही ऐसी अव्यवस्थाओं को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री से बात कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री रमेश मीना पुलिस पर अपराधियों को बचाने और आमजन को परेशान करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस एक ओर अवैध बजरी पर नियंत्रण की बात करती है तो दूसरी ओर रात में बजरी से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार की मौत हो जाती है. पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को संरक्षण देकर भगा दिया जाता है. मंत्री रमेश मीना ने चिकित्सालय और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही.

पढ़ेंः चूरू: भागवत कथा के दौरान चेन स्नेचिंग मामले में 6 महिलाएं समेत 9 लोगों को भेजा गया पीसी रिमांड

इस मामले में करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया की अवैध बजरी खनन माफियाओं के साथ पुलिस की कोई मिलीभगत नहीं है. अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस बड़े प्लान तैयार कर रही है. जल्द ही बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी. वहीं, मासलपुर क्षेत्र मे अपराधियों से पुलिस के मिलीभगत के आरोप पर उन्होंने कहा कि पुलिस पर आरोप बेबुनियाद हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details