राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल में टेली कंसल्टेंसी सेवाओं से पाएं इलाज: CMHO - टेली कंसल्टेंसी सेवा

करौली जिले में आमजन कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकलें और किसी भी बीमारी में चिकित्सा सुविधा का लाभ पाने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवाओं का उपयोग करें. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है.

karauli latest news,  rajasthan latest news
करौली में कोरोना काल में टेली कंसल्टेंसी सेवा

By

Published : Apr 28, 2021, 6:27 PM IST

करौली. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें आमजन कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकलें और किसी भी बीमारी में चिकित्सा सुविधा का लाभ पाने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा जारी की है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि जिलेवासी ई-संजीवनी ओपीडी मोबाइल एप के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आमजन को कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए सामान्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा संचालित है.

डाॅ. मीना ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए अब इस सेवा को ई-मित्र के माध्यम से भी सुलभ करवाया गया है. साथ ही आमजन प्रातः 8 से अपरान्ह 2 बजे तक ई-मित्र के माध्यम से भी टेली कंसल्टेंसी सेवा के लिए आनलाइन पंजीयन कर उपचार और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं.

जिलेभर में होगा एमसीएचएन सत्रों का आयोजन

सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि जिलेभर में गुरुवार को एमसीएचएन सत्रों का आयोजन किया जाएगा. जहां ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कर उचित पोषण परामर्श प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण दौरान मास्क उपयोग और सामाजिक दूरी पर विशेष रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details