भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के अपर सचिव एवं करौली के केन्द्रीय प्रभारी आई.ए.एस वी.श्रीनिवासन शुक्रवार को करौली दौरे पर रहे.इस दौरान वी. श्रीनिवासन ने कलक्ट्रेट सभागार में शाम को अधिकारियों की बैठक ली. वी.श्रीनिवासन ने जिले में महिला एवं बाल विकास स्किल डेवलपमेंट एवं वित्तीय समावेशन के क्षेत्रों में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए.
जिले की प्रगति के लिए एकजुटता से कार्य करें अधिकारी-आई.ए.एस वी.श्रीनिवासन - राजस्थान
भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के अपर सचिव एवं करौली के केन्द्रीय प्रभारी आई.ए.एस वी.श्रीनिवासन शुक्रवार को करौली दौरे पर रहें.इस दौरान वी. श्रीनिवासन ने कलक्ट्रेट सभागार में शाम को अधिकारियों की बैठक ली.वी.श्रीनिवासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल,चिकित्सा एवं सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने,टीकाकरण,मिड डे मील एवं विद्यालयों की भी समीक्षा की.
पढ़ें.जोधपुर में राजस्व विभाग की टीम पर तलवार से हमले का प्रयास, Viral Video
साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को गरम- पोषण नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए सीडीपीओ को इसे सुचारु रुप से चलाने का कहा एवं आगंनबाडी केंद्र जो भवनविहीन हैं उनके भूमि आवंटन के प्रस्ताव एक माह में भिजवाकर आपसी समन्वयता से शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए. जिससे कोई भी आगंनबाडी केन्द्र भवनविहीन नहीं रहे.उन्होंने कहा कि जिले की प्रगति के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल एवं व्यक्तिगत रूचि के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित ही जिला प्रगति की ओर अग्रसर होगा.
वी. श्रीनिवासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल, चिकित्सा एवं सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने, टीकाकरण, मिड डे मील एवं विद्यालयों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए ऐसे वातावरण का निर्माण करें कि बच्चें विद्यालय में पढ़ने के लिये आएं.शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति आवश्यक है क्योंकि शिक्षा से ही विकास को राह मिलती है.साथ ही उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार आपसी समन्वयता से जिले की प्रगति मे बेहतर करने का प्रयास करने का निर्देश दिया. जिससे जिला विकसित जिलों की श्रेणी में आए.
बैठक में संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मूथा,जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाडियां,पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एसडीएम मुनीदेव यादव, सीएमएचओ डा दिनेश चंद मीना,सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.