राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती पर समारोह का आयोजन

करौली में बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी ने समारोह का आयोजन किया. जिसमें वक्ताओं ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही वक्ताओं ने वहां मौजूद लोगों से बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.

बिरसा मुंडा, बहुजन समाज पार्टी, karauli latest, Birsa Munda

By

Published : Nov 16, 2019, 6:52 AM IST

करौली.बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को शहर के निजी मैरिज गार्डन में समारोह का आयोजन किया. जिसमें बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए, वहां मौजूद लोगों से बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेने की अपील की गई.

करौली में बिरसा मुंडा की जयंती पर समारोह आयोजित

शहर के निजी मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सभी मौजूद लोगों ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद वक्ताओं ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर अपने विचार प्रकट किए. साथ ही वक्ताओं ने उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की लोगों से अपील की. बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मीणा ने बताया कि बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर उनके विचारों से सीख लेने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें. करौलीः नगर परिषद सभापति और स्वास्थ्य निरीक्षक के विवाद ने पकड़ा तूल, शहर की सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी

उनके द्वारा प्रकृति प्रेम और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में स्वच्छ वातावरण के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जिससे ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव में कमी लाई जा सके. समारोह में बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवसिंह जाटव, विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details