हिंडौन सिटी (करौली). सूरौठ थाने क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण व अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता की ओर से सूरौठ थाने में सोमवार को मामला दर्ज कराया गया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है.
पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया कि मेरी बाहरवीं कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री शनिवार को दोपहर कोली मोहल्ले के रास्ते से विद्यालय से आ रही थी. उसी समय सूरौठ गांव निवासी देशराज ने उसकी बेटी के मुंह पर कपड़ा डाल कर उसे जबरन गाड़ी में अपहरण करके ले गया.