करौली. सपोटरा इलाके में बुधवार को मंदिर के एक पुजारी पर जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की वारदात सामने आई है. पुजारी को गंभीर हालात में जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था. लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.