राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः हैदराबाद में महिला के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में निकाला कैंडल मार्च - Karauli Hindaun City news

करौली के हिण्डौन सिटी में हैदराबाद में महिला के साथ दुष्कर्म कर जलाने की वारदात के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई.

करौली में निकाला कैंडल मार्च,  Karauli news
कैंडल मार्च निकाल महिला को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Nov 30, 2019, 10:06 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).हैदराबाद में गत दिनों महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जलाने की घटना के विरोध में शनिवार को चौपड़ सर्किल पर कैंडल मार्च निकाल कर महिला को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं इस दौरान संगठन के लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस अवसर पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड सहित शहर के विभिन्न संगठन मौके उपस्थित रहे.

कैंडल मार्च निकाल महिला को श्रद्धांजलि दी

पढ़ें: SMS हॉस्पिटल में सेवाओं का हुआ विस्तार, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन

हिण्डौन विकास मंच सदस्य के के चौधरी ने बताया कि गत दिनों तेलंगाना के हैदराबाद में महिला के साथ दुष्कर्म कर जिंदा जलाने की दर्दनाक घटना हुई. जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों लोगों ने कैंडिल जलाकर महिला को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की.

छात्राओं ने रैली निकालकर जताया विरोध

छात्राओं ने रैली निकालकर जताया विरोध

करौली के उमेद स्कूल की छात्राओं ने शनिवार को हैदराबाद में महिला के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में रैली निकाली. इस दौरान प्रिंसिपल एकता बलिया ने बताया कि हैदराबाद में महिला के साथ बलात्कार कर जिंदा जला दिया गया था. जिसके विरोध में बच्चों ने रैली निकालकर सरकार से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें सजा दी जाए. यह रैली उम्मेद भवन पैलेस से होते हुए सर्किट हाउस तक पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details