राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व कैंसर दिवस के पर कैंसर से बचाव का दिया संदेश, सावधानियां बरतने के लिए आमजन को किया प्रेरित - कैंसर से बचाव का संदेश

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के मौके पर करौली में जिला अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग और कैंसर से बचाव का संदेश दिया गया. साथ ही होर्डिंग्स पर फ्लैक्स लगाकर कैंसर से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया.

विश्व कैंसर दिवस, CMHO Dr. Dineshchand Meena, कैंसर से बचाव
विश्व कैंसर दिवस पर लोगों को दिया गया कैंसर से बचाव का संदेश

By

Published : Feb 4, 2021, 7:22 PM IST

करौली.जिले में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर जिला अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग और कैंसर से बचाव का संदेश दिया गया. साथ ही होर्डिंग्स पर फ्लैक्स लगाकर कैंसर से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया.

सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि आधुनिक समय में असंतुलित खान-पान से कैंसर जैसी घातक बीमारी लोगों का जकड़ रही है. विभाग की ओर से जागरूकता और बचाव प्रयास निरंतर जारी है. उन्होंने बताया कि आज कैंसर जांच औ र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी चिकित्सा संस्थानों पर किया गया.

उन्होंने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए प्रारंभिक स्तर पर कैंसर की परख के लिए जांच स्थल जिले के सभी चिकित्सालयों में बनाए गए हैं और होर्डिंग्स प्रदर्शित कर कैंसर पहचान और जांच की जागरूकता जनमानस में लाई जा रही है.

पढ़ें-नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने किया प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी

एनटीसीपी के तहत विद्यालयों में किया तंबाकू दुष्प्रभाव जागरूकता कार्यक्रम

तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित किए गए. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों और तंबाकू उत्पादों की जानकारी दी गई. जिसमें राजकीय विद्यालय कूंजेला, कैमला, गुढाचंद्रजी, कैमरी और मॉडल स्कूल नादौती में डीपीओ द्वितीय मुकेश कुमार गुप्ता और डीसी बालकृष्ण बसंल की ओर से विद्यालय स्टाफ और एसडीएमसी सदस्यों को दुष्प्रभावों और तंबाकू उत्पादों के प्रकारों की जानकारी देकर बच्चों तक संदेशों को पहुंचाने की अपेक्षा जताई और शिक्षण संस्थाओं को गैर धुम्रपान क्षेत्र रखने के लिए फ्लैक्स बैनर चस्पा कर कोटपा एक्ट की जानकारी से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details