करौली.जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई अस्पताल में रविवार को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने शुरुआत की. पल्स पोलियो अभियान जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी चिकित्सा विभाग ने जिले में 2 लाख 49 हजार 567 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है.
जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया की. पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम सतर्कता लग्न ईमानदारी के साथ अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि हमारा जिला पोलियो मुक्त है. लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों की वजह से पोलियो की संभावना रहती है इस वजह से पुरे राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान चल रहा है करौली जिले में मेडिकल की टीम पूरे तत्परता के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करेगी.
इसी के साथ उन्होंने बताया की जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई जाएगी. दवा पिलाने के लिये सभी पोलियो बूथों पर चिकित्सा कर्मी एवं स्वंय सेवी संस्थाएं, एनएसएस, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहकर दवा पिलाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलिये बूथ ले जाकर दवा अवश्य पिलायें ताकि बच्चे की रोगप्रतिरोधक क्षमता से लडने में वृद्वि होगी.