राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन गण मनः कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने करौली में किया झंडारोहण, 33 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - खाद्य मंत्री रमेश मीणा

करौली जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह में खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान 33 प्रतिभा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बांसवाड़ा जिले के घाटोल में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

karauli news, rajasthan news, republic day
मंत्री रमेश मीणा ने झंडारोहण कर ली मार्च पास्ट की सलामी

By

Published : Jan 26, 2020, 3:19 PM IST

करौली.जिला मुख्यालय सहित जिले भर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. समारोह मुंशी त्रिलोक चन्द्र माथुर स्टेडियम में आयोजित हुआ.

मंत्री रमेश मीणा ने झंडारोहण कर ली मार्च पास्ट की सलामी

जहां, खाद और नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव, एसपी अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की झांकियां निकाली गई.

घाटोल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

पढ़ेंःपाली: धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, 100 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

घाटोल में मनाया गया गणतंत्र दिवस...

बांसवाड़ा जिले के घाटोल उपखंड में 71वां गणतंत्र दिवस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में आयोजित किया गया. गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाटोल एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. वहीं, पुलिस जवानों ने भी राष्ट्रीय ध्वज की सलामी दी. साथ ही निजी और सरकारी स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details