करौली.राजस्थान केकरौली में होली के त्योहार पर बेखौफ बदमाशों का तांडव सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी की लाठी-डंडे और सरिए से पीटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने घटना को लेकर दुख जताया है और मौके पर ही कलेक्टर-एसपी को बुलाकर घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने हत्या के आरोपियों को 7 दिन में गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मृतक व्यापारी के शव का (Businessman Murdered in Karauli) पोस्टमार्टम कारवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.
यह है पूरा मामला : जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात कोटा महोली निवासी व्यापारी गणेश गुप्ता करौली में आयोजित शिवरात्रि मेले के बाद रात को अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने हमला कर व्यापारी को मेला गेट के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास लहूलुहान स्थिति में छोड़ फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली ने घायल अवस्था में व्यापारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां गुरुवार सुबह उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई.
पढ़ें :Karauli Police Action: दस्यु जगन गुर्जर करौली के मासलपुर जंगल से गिरफ्तार, बाड़ी विधायक मलिंगा को दी थी धमकी
व्यापारी की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और जिला अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने घटना को लेकर दुख जताया और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर (Ramesh Meena Raised Question on Police Functioning) नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह को मौके पर बुलवाया और घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए.
इधर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने परिजनों को सात दिन के अन्दर (Karauli Businessman Killed By Iron Rods) आरोपियों को गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया. जिसके बाद चिकित्सकीय दल ने शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, इस मामले में परिजनों ने कोतवाली थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
मंत्री रमेश ने अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश : घटनास्थल पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने करौली जिले में दिनोंदिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी. जरूरत पड़ी तो दोषी अधिकारियों को भी हटाया जाएगा.
पढ़ें :Rape case in jaipur: 7 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
मंत्री ने एसपी और जिला कलेक्टर को करौली जिले में घटनाओं पर लगाम लगाने के कड़े निर्देश दिए. मंत्री रमेश ने बीते दिनों मचेट गांव में नाबालिग बालिका हत्याकांड सहित सपोटरा में हुई घटना को लेकर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अपराधी कितना ही बड़ा रसूखदार क्यों ना हो, उसको सजा जरूर मिलेगी. वहीं, मृतक व्यापारी के परिजनों को मंत्री ने आश्वासन देते हुए उचित मुआवजा देने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
दिया जायएगा मृतक के आश्रितों को मुआवजा : मंत्री रमेश चंद मीणा की अध्यक्षता में घटना को लेकर हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की कमेटियों का गठन कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही मामले को केस स्कीम में लेकर जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा. वहीं, जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की योजनाओं से मृतक के परिजनों को लाभान्वित किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से परिजनों को दी जाएगी.
पढ़ें :करौली के मार्बल व्यवासायी की कोटा में चाकुओं से गोदकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
मृतक की मं को अंगबाड़ी में नौकरी और एक लाख रुपये खुद मंत्री रमेश मीणा की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, मंत्री की पहल पर 50 हजार रुपये ग्राम पंचायत के सरपंच की तरफ से, 1 लाख 51 हजार रुपये वैश्य समाज संगठन करौली की तरफ से और 1 लाख रुपये ध्रुवदास अग्रवाल की ओर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.