करौली. पुलिस ने बीते दिनों सामने आए बहुचर्चित व्यापारी गणेश गुप्ता हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार हत्यारों को पकड़ने में सफलता हासिल की (Businessman killers arrested by Karauli Police) है. आरोपियों ने लूट के इरादे से व्यापारी पर पत्थर और सरिये से हमला कर वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि गत 16 मार्च को रात्रि के समय मेला मैदान स्थित अपनी दुकान पर नौकर को खाने पहुंचाने व्यापारी जा रहा था. उसके पास एक बैग था, जिस लुटेरों ने बड़ी रकम का थैला समझ लिया. इसे लेने के लिए लुटेरों ने व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस टीम ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या में शामिल आरोपी लखन जाटव, ओम मीना, राहुल कोली एवं रवि माली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें:बहुचर्चित विक्रम हत्याकांड मामले में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
हत्यारों ने इस प्रकार दिया हत्याकांड को अंजाम: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी लूट के प्रकरण दर्ज हैं. मेला मैदान में मेला का आयोजन हो रहा था. होली का त्योहार होने के कारण आरोपियों को पैसों की अत्यधिक आवश्यकता होने की वजह से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. 16 मार्च को मृतक गणेश लाल गुप्ता अपनी दुकान को बंदकर रखवाली के लिए नौकर को छोड़कर अपने पुत्र के साथ घर चला गया.
पढ़ें:बीकानेर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
गणेशलाल अपने नौकर अशोक सैनी को खाना देकर रात्रि के समय मेला गेट स्थित अपनी परचून की दुकान पर आ रहा था. जैसे ही मेला मैदान के पास वह पहुंचा, तो इन आरोपियों की नजर गणेश पर पड़ी. हाथ में थैला होने के कारण आरोपियों को लगा कि व्यापारी अपनी दिनभर की कमाई लेकर जा रहा है. इसके बाद आरोपियों ने लूट के इरादे से गणेश पर हमला कर दिया. विरोध करने पर चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की और थैले को लूट कर ले गये. गणेशलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई.