राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा टला: बस चालक का संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बस, बाल-बाल बची सवारियां

करौली से मंडरायल कस्बे से होकर चंबल नदी पर जा रही निजी बस के चालक का सुंतलन बिगड़ने से बस खाई में गिर गई. गनीमत रही की बस में बैठी सवारी बाल-बाल बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

By

Published : Sep 23, 2019, 7:53 PM IST

करौली बस हादसा, Karauli Bus Accident

करौली. जिले में करौली से मंडरायल कस्बे से होकर चंबल नदी पर जा रही निजी बस के चालक का सुंतलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि बस में बैठी सवारी बाल-बाल बच गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलने पर मंडरायल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बस चालक का संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी बस

जानकारी के अनुसार करौली से मंडरायल कस्बे से होकर चंबल नदी पर जा रही निजी बस सड़क मार्ग में बने गड्ढों से बचाने के चक्कर में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया. बता दें कि बस चालक के संतुलन बिगड़ जाने से बस नीचे खाई में जा गिरी. वहीं, हादसे के वक्त बस में 8 सवारियां मौजूद थी. गनीमत यह रही सभी सवारियां सुरक्षित रूप से बच गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें- बांसवाड़ा : प्रेमी युगल के फंदे पर झूलने के मामले में नया मोड़, समाज के लोगों ने सुसाइड थ्योरी पर उठाए सवाल

वहीं, बस पलटने की जानकारी मिलते ही चंबल नदी के ऊपर घाटी पर मौजूद लोग हादसे की जगह पहुंचे और बस मे बैठी सवारियों को बस के अंदर से सुरक्षित निकाला. लोगों ने घटना की सूचना मंडरायल थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मंडरायल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. वहीं, पुलिस ने यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details