राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः तीन बाइक आपस में भिड़ीं..2 की मौत, 4 घायल - Bump into three bikes in karauli

करौली के टोडाभीम इलाके में शुक्रवार शाम तीन बाइकों की आपस में भिंडत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bump into three bikes in karauli, करौली में तीन बाइको में भिडंत
करौली में तीन बाइको में भिडंत

By

Published : Nov 20, 2020, 9:36 PM IST

करौली.जिले के टोडाभीम थाना अंतर्गत गाजीपुर रोड पर शुक्रवार शाम तीन बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोडाभीम के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गंभीर हालात में तीन जनों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

टोडाभीम थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने बताया कि शुक्रवार कि शाम गाजीपुर रोड पर आमने-सामने से दो बाइकों में भिड़ंत हो गई,तभी पीछे से आ रही एक अन्य बाइक भी असंतुलित होकर दोनों बाइकों से भिड़ गई. बाइकों की भिंडत से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए.

पढे़ंःभरतपुर: कामां में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत से मातम में बदली दिवाली की खुशियां, ग्रामीणों में आक्रोश

थानाधिकारी ने बताया कि भिडंत मे भूपेंद्र कुमार जाटव और वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं द्रोपती, राधेश्याम और मोहन सैनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया है. हादसे में घायल सोनू का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम की कारवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पडताल में जुट गई है. इधर मृतकों की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details