करौली.जिले के टोडाभीम थाना अंतर्गत गाजीपुर रोड पर शुक्रवार शाम तीन बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टोडाभीम के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां गंभीर हालात में तीन जनों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
टोडाभीम थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने बताया कि शुक्रवार कि शाम गाजीपुर रोड पर आमने-सामने से दो बाइकों में भिड़ंत हो गई,तभी पीछे से आ रही एक अन्य बाइक भी असंतुलित होकर दोनों बाइकों से भिड़ गई. बाइकों की भिंडत से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए.