करौली. जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के एक गांव अजीजपुर में गांव के ही दबंग लोगों द्वारा सरपंच से मारपीट और घर में आग लगाने का मामला सामने आया है. जिसपर सरपंच की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दबंगों ने गांव के ही सरपंच के घर लगाई ग्राम पंचायत अजीजपुर की पीड़िता सरपंच गुड्डी देवी ने बताया कि पैसों के लेन देन मामलों को लेकर शुक्रवार की देर रात गांव के ही जयलाल और उसके साथ के लोग घर पर आये. आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए उसके साथ और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. साथ ही उसे बेअदब कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने एक सोने की चेन और उसके पति से चालीस हजार रुपए छीन लिये. इसके बाद आरोपियों ने उसके रिहायशी छप्पर पोश मकान में आग लगा दी. जिससे रहने खाने का सामान जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें : RCA अध्यक्ष वैभव ने शुरू की 'बैटिंग', कहा - प्रदेश में जोनवार होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट, जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच भी करवाएंगे
वहीं, सूचना पर पहुंची टोडाभीम पुलिस ने घटना का जायजा लिया. जिसके बाद टोडाभीम थाने में मामला दर्ज कराया गया और थाना प्रभारी से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले में थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि उक्त मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.